IPL 2024

Hardik Pandya को बाहर करने पर आया पैसा: गुजरात टाइटंस की टीम ने पिछले दो सीजन में कप्तानी करने वाले हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस को ट्रेड कर दिया है। हार्दिक पंड्या को ट्रेड करने के साथ ही गुजरात टाइटंस के पर्स में भारी रकम जमा हो गया है।

चेन्नई सुपर किंग्स के पर्स में भी तगड़ा इजफा हुआ है। चेन्नई सुपर किंग्स के पास 31 करोड़ 40 लख रुपए बचे हुए हैं। जिससे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आने वाले ऑक्शन में बेहतर खरीदारी कर सकती है। वहीं पंजाब किंग्स ने शाहरुख खान को रिलीज कर सबको हैरान करने का काम किया है। पंजाब किंग्स के पास में 29 करोड़ 10 लख रुपए हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स के पास भी नीलामी के दौरान बड़े खिलाड़ियों को खरीदने का मौका बना हुआ है।

जानिए किस टीम के पास कितना पैसा

GT – 38.15cr.

SRH – 34cr.

KKR – 32.7cr.

PBKS – 29.1cr.

RCB – 23.25cr.

DC – 28.95cr.

CSK – 31.4cr.

MI – 17.75cr.

RR – 14.5cr.

LSG – 13.15cr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *