INOX इंडिया ग्रुप की हिस्सेदारी वाली कंपनी का पब्लिक इश्यू (IPO) खुल गया है। कंपनी इस IPO के जरिए 1200 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है, और इसके लिए प्राइस बैंड को ₹627-660/ शेयर तय किया गया है। IPO में बोली लगाने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर है।
इस IPO के बारे में मार्केट गुरु Girraj Sharma ने निवेशकों को कमाई की स्ट्रैटेजी बताई है। INOX India IPO में निवेशक अच्छी लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगा सकते हैं। उन्होंने कंपनी के 30 साल के मजबूत पेरेंट्स और बेहतर फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड की चर्चा की है।
INOX India
IPO तारीख: 14 से 18 दिसंबर
प्राइस बैंड: ₹627-660/शेयर
लॉट साइज: 22
शेयर इश्यू साइज: 1469 करोड़ रुपए
INOX इंडिया का व्यापार:
INOX इंडिया INOX ग्रुप की हिस्सेदारी है और इसके तहत INOX एयर प्रोडक्ट्स और INOX Leisure शामिल हैं। कंपनी की शुरुआत 1976 में बड़ौदा ऑक्सीजन नाम से हुई थी और विभिन्न उत्पादों की विनिर्माण और आपूर्ति करती है। INOX इंडिया 66 देशों को एक्सपोर्ट करती है और कुल 3 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं।
इस IPO में बोली लगाने से पहले निवेशकों को सवालों को ध्यानपूर्वक अध्ययन करना चाहिए